

नावां आर्य वीर दल नावां सिटी ने पोखरा, नेपाल में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय समारोह में अपना उत्कृष्ट हैंरतअंगेज व्यायाम प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक आश्चर्यचकित रह गए। इस समारोह में दूर-दूर से बहुतादाद में संत और गणमान्य शामिल हुए।
नावां आर्य वीर दल को महन्त श्री शिव शंकर गिरी जी महाराज तंवर, अन्तरराष्ट्रीय महामंत्री, नेपाल प्रभारी, अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच दादूधाम नरैना, जयपुर के द्वारा आमंत्रित किया गया था। दल के सदस्यों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पोखरा, नेपाल में अपना प्रभाव जमाया।
केबिनेट मंत्री श्री रविशंकर साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शनकारियों को पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर पर बाबू लाल बरवड़, दशरथ सिंह राठौड़ लिचाणा, विजय सिंह, भींवराज बंजारा, रामदेव सैन, मनीष कुमार बरवड़, अशोक कुमार सैनी, जितेंद्र कुमार बंजारा, मदनलाल, सुगन लाल, गोपाल लाल, ताराचंद, राजेंद्र कुमार, हुक्मीचंद, पवन कुमार, लक्की जगदीश प्रसाद कुर्डिया, हनुमान चौधरी, पुरषोत्तम, दुर्गेश कुमार, कृष्णा, अमरचंद, बाबू लाल माली कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
