

गुरुवार को राजीविका लक्ष्य महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन
मेड़ता पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी डॉ प्रहलाद डूडी की मौजूदगी में
किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आमसभा और बैठक का उद्देश्य समिति के पदाधिकारी का चुनाव, आय व्यय का विवरण प्रस्तुत करना, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार, वित्तीय प्रबंधन और सरकारी योजना की जानकारी प्रदान करना था।
मेड़ता पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रहलाद डूडी ने राजीविका की योजनाओं और महिलाओं को राजीविका से मिलने वाले फायदे के बारे में बताया गया। राजीविका, मेड़ता ब्लॉक प्रबंधक सुनीता बेड़ा ने समिति के ब्लॉक की आगामी कार्यक्रम परियोजना से अवगत करवाया। एरिया कोऑर्डिनेटर संजय सर्वा ने महिलाओं को राजीविका से मिलने वाले लाभएवं राजस्थान महिला निधि, लखपति दीदी के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हुए महिला सदस्यों ने भाग लिया। इनमें अतिरिक्त पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबूलाल, बैंक मैनेजर विक्रम, कैशियर निशा कुमारी, रवि दिनेश, विरेन्द्र सिंह, पुजा वैष्णव, रेखा विशु, रामशिंवरी, प्रवीणा जांगिड़, चेतन, नरेंद्र, रामकिशोर जाट, ज्ञानेश्वर, बिमला कंवर, किरण कंवर, ममता, माया कंवर, फरजाना, बसंती विश्नोई, आंनद कंवर, सुमन हेमावत, गुड़ी कलस्टर पदाधिकारीयों और समूह की महिला उपस्थित रही।


Author: Aapno City News







