

मेड़ता सिटी : मेड़ता शहर में इन दिनों गणगौर ईश्वर की पूजा अर्चना धूमधाम से परवान पर है। घर-घर गणगौर को बिन्दौरा और पानी पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को मेड़ता शहर की छीपों की पोल से बैण्डबाजो की धुन पर महिलाओं द्वारा नाचते गाते मुख्य मार्गों से होते हुए में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची।
जहां गणगौर को पानी पिलाया जाकर मंगल कामनाएं की गईं और पुनः अलग-अलग रास्तों से होते हुए पुनः छिपो की पोल पहुंची। जहां शामिल हुई महिलाओं को अल्पाहार करवाया गया। इस मौके पर उषा सारस्वत, सरला राठी, इंदिरा बिरला, मैना पारीक, सिक्खा तिवाड़ी, संजू मेहता, रमा कंवर, मनिषा दाधीच, रेखा तापड़िया, सुरभी बिड़ला, पुजा बिड़ला, सहल बिड़ला सहित अनेक महिलाए उपस्थित रहीं।


Author: Aapno City News







