

श्री श्याम मन्दिर कमेटी (रजि.) खादुश्यामजी, जिलाः शीकर (राजस्थान) द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण सूचना में बताया गया है कि दिनांक 30.03.2025 को सिंजारा पर्व पर श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 29.03.2025 को रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 30.03.2025 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे।
इस संबंध में श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने सभी श्याम भक्तों से विनम्र अपील की है कि वे इस दर्शन हेतु पूर्व में ही व्यवस्था कर लें और कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।
यह सूचना श्री श्याम मन्दिर कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर भी उपलब्ध है। श्याम भक्त इस सूचना को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।


Author: Aapno City News







