


मकराना में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मकराना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया
मकराना शहर में 10 मार्च 2025 को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया था। उक्त मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर उक्त मामले में कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने हत्या के प्रकरण में वाछिंत आरोपी मोहम्मद कासिम पुत्र निजाम चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी चमनपुरा मकराना को गिरफ्तार किया गया।


Author: Aapno City News







