
नागौर नगर परिषद की सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने नागौर नगर परिषद की सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार, नागौर नगर परिषद की सीमा में कई नए ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।
नए ग्राम पंचायत जो नागौर नगर परिषद में शामिल हुए हैं:
- ग्राम पंचायत ताऊसर का राजस्व ग्राम अतुसर, चुंगावास, गुर्जर खेडा, रतनसागर, ताऊसर, नवावास
- ग्राम पंचायत दुकासी का राजस्व ग्राम बासनी कुडिया, बासनी गन्दीला, मानासर, राजुवास
- ग्राम पंचायत चेनार का राजस्व ग्राम चेनार
- ग्राम पंचायत फिड़ोद का राजस्व ग्राम ढूढीवास
- ग्राम पंचायत अमरपुरा का राजस्व ग्राम नकास
- ग्राम पंचायत अठियासन का राजस्व ग्राम रामनाडिया, सिंघाणी
इन ग्राम पंचायतों को नागौर नगर परिषद में शामिल करने से नगर परिषद की सीमा विस्तार होगा और नए क्षेत्रों को नगरीय सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।


Author: Aapno City News







