

नागौर में राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को टाउन हॉल में विकास एवं सुशासन समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार, उपनिदेशक आर्थिक व सांख्यिकी रामकुमार राव तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, लाभार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इसके अलावा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने टाउन हॉल में उपस्थित अधिकारियों व आमजन के साथ राजस्थान दिवस के गौरवमयी अवसर पर सुशासन शपथ दिलाई। इस शपथ में राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करने के साथ ही राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनकर राजस्थान को समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया गया।


Author: Aapno City News







