

मेड़ता रोड थाना क्षेत्र चारणों की ढाणी रेण निवासी रौशनलाल विश्नोई की मौत के बाद उनके परिजनों ने पुलिस पर मनमानी करने और घायल का बयान नहीं लेने का आरोप लगाते हुए शव को थाने के सामने लाकर विरोध प्रदर्शन किया।
रौशनलाल विश्नोई 21 मार्च की रात 8 बजे मेड़ता सिटी से अपने घर जा रहा था, जब काले रंग की थार गाड़ी में टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल रोशन लाल को प्राथमिक उपचार के पश्चात अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिश्नोई समाज के लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डेगाना सीओ जयप्रकाश बेनीवाल, डीएसटी थाना प्रभारी विजय सिंह सहित पादू, गोटन, मेड़ता सिटी से पुलिस जाप्ता बुलाया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेड़ता रोड थाना पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों के साथ बातचीत कर जांच मेड़ता सीओ से करवाने और लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने का आश्वासन देकर उन्हें शव का अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा, “हमने परिजनों को आश्वासन दिया है कि हम उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।”
प्रेमसुख बिश्नोई, मृतक रौशनलाल के साले ने कहा, “हमें पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए हमने शव को थाने के सामने लाकर विरोध प्रदर्शन किया। हमें न्याय चाहिए।”



Author: Aapno City News







