
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी सहायक सुरेशचंद सुमन के खिलाफ चालान पेश किया है। उन पर 8000 रुपये रिश्वत मांगने और 4000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
सुरेशचंद सुमन पर आरोप है कि उन्होंने एक परिवादी से उसके पिता के नाम कृषि कनेक्शन के मीटर में गड़बड़ी करके बिजली के बिल को मार्च 2024 तक का जीरो करवाने की एवज में 8000 रुपये रिश्वत की मांग की।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में सुरेशचंद सुमन को गिरफ्तार किया था और अब उनके खिलाफ चालान पेश किया गया है। मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की गई थी।


Author: Aapno City News







