

मेड़ता सिटी में श्री नामदेव टाक क्षत्रिय छीपा दर्जी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में होली स्नेह मिलन समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जैन अमृत भवन में आयोजित किया गया।
समारोह में अखिल भारतीय नामदेव टाक क्षत्रिय महासभा जयपुर के अध्यक्ष रामकिशोर अपूर्वा, सचिव देवराज सारण, राजेंद्र अपूर्वा, गोपाल तारवान, सुनील तोलंबिया, रघुनाथ प्रसाद रूनवाल का कार्यक्रम में माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया।

अध्यक्ष अपूर्वा ने कहा कि आगामी 5, 6 अप्रैल को जोधपुर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी को आने का निमंत्रण दिया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद रुणवाल ने बताया कि समारोह में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, मोमबत्ती लगाना, सूई धागा, म्यूजिकल चेयर, माला ढूंढो, चित्र कला प्रतियोगियों, चिल घपट, चमच नींबू प्रतियोगिता, गिलास कप स्टैंड, बाल्टी में बोल डालो प्रतियोगिता, बॉल फेक गिलास गिराना प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें समाज की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में ऋतिक नेरिया का नीट में चयन होने, अंजली देवी रूनवाल का एम्स में चयन होने, राज श्री तोलंबिया का कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने और दीक्षा कावलिया का प्रशस्ति पत्र व माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता में मेहंदी में प्रथम स्थान पूनम टेलर और द्वितीय स्थान मनीषा वर्मा ने प्राप्त किया। मोमबत्ती प्रतियोगिता में प्रथम हेमलता मॉयल और द्वितीय स्थान रिंकी नागर ने प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में प्रथम भव्यता वर्मा और द्वितीय स्थान पर अंजू रूनवाल ने प्राप्त किया। माला ढूंढो प्रतियोगिता में शांता टेलर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चित्र कला में सृष्टि तारवान, अवि रूनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिल घपट में प्रथम सुहाना और द्वितीय युवराज टेलर ने प्राप्त किया। चमच नींबू प्रतियोगिता में प्रथम हर्षद टाक और द्वितीय मुदिता टेलर ने प्राप्त किया। गिलास कप में युवराज और ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल्टी बॉल प्रतियोगिता में जागृति और निकुंज ने प्रथम स्थान प्राप्त
इसके साथ ही काफी प्रतियोगिताओं में छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । साथ ही समाज के भामाशाहों दामोदर रूनवाल , पवन कुमार रूनवाल , कन्हैया लाल रूनवाल , राजेंद्र सर्वा , भगवती लाल टेलर , विजय कुमार तारावण , नन्द लाल इंदिवाल , श्याम सुंदर खत्ती , वासु देव खती, बजरंग ऊंटवाल , हरी प्रकाश डिडवानिया , रामकिशोर तोलंबिया , तिलोक चंद तोलंबिया का भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया । इस मौके पर सुगन चंद तोलंबिया , पुष्कर ट्रस्ट संरक्षक नवरतन मल टाक , मेड़ता समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर खत्ती , मेड़ता नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद रुणवाल , महिला समाज अध्यक्ष गीता वर्मा , सुरेश तारवान , जवरी लाल नेरिया, भगवती लाल टेलर , जगदीश प्रसाद नागर। जुगल रूनवाल , मनोज वर्मा , जे पी सर घनश्याम तोलंबिया , ओम प्रकाश रूनवाल , नरेंद्र तोलंबिया , सीपी डिडवानिया , प्रेम प्रकाश रूनवाल ,महेंद्र टेलर , मनोज तोलंबिया , धनराज टाक , विनोद इरिद्वाल , प्रकाश सर्वा सहित कई समाज के गणमान्य नागरिक , महिलाएं व बच्चे मौजूद थे । वही मंच संचालन विजय तारवान, मनोज वर्मा तथा जेपी सर ने की ।


Author: Aapno City News







