


गगराना में राजस्थान स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह
मेड़ता सिटी के समीपवर्ती ग्राम गगराना में स्थित श्री गणेश बाल विद्या मंदिर में 30 मार्च को होने वाले राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व एक दिन राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया। यह समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेहंदी प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थानी वेशभूषा में आने वाले छात्रों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके संस्था सचिव मुकेश सरगरा ने बताया कि 30 मार्च को होने वाले राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अर्जुन लाल खदाव, रामेश्वर लाल, राकेश खेमादा, ममता मैडम निशा और विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







