


निःशुल्क आँखों की जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
मेड़ता सिटी। गुरु हस्ती नैत्र चिकित्सालय पीपाड़ सिटी, जिला अन्धता निवारण समिति जोधपुर, श्री किशनदेवजी महाराज छतरीधाम व दादोसा परिवार मेड़ता सिटी के संयुक्ततत्वाधान में तथा स्व. लालचन्दजी व स्व. श्रीमती नारायणीदेवीजी फतेहपुरिया (अग्रवाल) मेड़ता सिटी की पुण्य स्मृति में एक निःशुल्क आँखों की जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ।
जुगलकिशोर फतेहपुरिया ने बताया की 05 अप्रैल 2025, शनिवार को प्रातः 09:00 से दोपहर 01.00 बजे तक श्री किशनदेवजी महाराज की छतरीधाम दादू आश्रम, मेड़ता सिटी में आयोजित किया जाएगा।
गुरु हस्ती नैत्र चिकित्सालय पीपाड़ सिटी के नैत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों की सभी बिमारियों की जाँच कर ऑपरेशन योग्य मरीजों को उसी समय भर्ती कर पीपाड़ सिटी में निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
मरीज अपने पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ में लाना आवश्यक है।



Author: Aapno City News







