[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सी टी आई सोनिया लाठर फिर बनी राष्ट्रीय चैंपियन।


उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल का नाम रोशन करने पर, सोनिया लाठर को बधाईयों का लगा  तांता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 8 वीं एथलीट राष्ट्रीय महिला बाक्सिगं चैम्पियनशिप का आयोजन 21 से 27 मार्च 2025 तक हुआ। जिसमें देश की बेहतरीन महिला बॉक्सरों ने भाग लिया।

27 मार्च को फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें। उत्तर पश्चिम रेलवे के
जयपुर मंडल में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत 2016 की विश्व चैम्पियन शिप की सिल्वर मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी सोनिया लाठर ने 57-60 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में आल इण्डिया पुलिस की बाक्सर संजु को परास्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।


इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाइज युनियन के महामंत्री मुकेश माथुर,मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत,मंडल उपाध्यक्ष,डी सी टी आई एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रामनिवास चौधरी, मुख्य टिकट निरीक्षक व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  रामफल शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे एवं जयपुर मंडल का नाम रौशन करने पर सोनिया लाठर को बधाई दी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]