

जिले के रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ने हाल ही में एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से पत्रकारिता से जुड़े बरिष्ठ एवं नवोदित पत्रकारों ने शिरकत की।
संघ के जिलाध्यक्ष किशन नटराज ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को उजागर करना है। उन्होंने सभी पत्रकारों से स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी पत्रकारिता करने की अपील की।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु दत्त धीमन सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा की और निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर बल दिया।



Author: Aapno City News







