

सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी के साथ की जा रही है बैठके
प्रत्येक हिंदू समाज की ओर से एक-एक झांकी शामिल करने का किया जा रहा है आग्रह
मीरा नगरी मेड़ता में रामनवमी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। समिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया है। आज गोड ब्राह्मण, स्वर्णकार समाज, माली समाज, राजपुरोहित समाज के साथ रामनवमी महोत्सव समिति के पदाधिकारी की बैठके आयोजित की गई बैठक में समाज बंधुओ से झांकी एवं परिवार के साथ सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया जा रहा है साथ ही रामनवमी महोत्सव की आयोजन के अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। संघ कार्यालय में प्रतिदिन बैठकें हो रही हैं, जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अध्यक्ष सुरेंद्र बिड़ला, मनोहर लाल गहलोत, चंद्रप्रकाश जांगिड़, श्याम सुंदर दाधीच, भगवती लाल शर्मा, गजानन तिवाड़ी, भगवती लाल टेलर, यश कच्छावा सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Author: Aapno City News







