नागौर मे राजस्थान दिवस साप्ताहिक  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में , जीवंत की राजस्थान की लोक कला और संस्कृति

केसरिया बालम आवो नी, पधारो म्हारे देश…

नागौर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की कड़ी में रविवार को गांधी चौक पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर राजस्थान की लोक कला और संस्कृति को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया।

आयोजित कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। हीरा नाथ एंड पार्टी ने भवई व चरी नृत्य के साथ- साथ केसरिया बालम पधारो म्हारे एवं दमा दम मस्त गीत से उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया। लीला सपेरा एंड पार्टी ने कालबेलिया नृत्य एवं गौतम परमार एंड पार्टी ने घूमर नृत्य पेश किया।विजय देहरा पार्टी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच संचालन मो.शरीफ छीपा ने किया

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा,जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस,एडीएम चम्पालाल जीनगर, जिला परिषद सीईओ रविन्द्र कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व नागरिक मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer