
डेगाना की एम पी गली स्थित करवा सदन में चल रहे गणगौर महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुवा। इस अवसर पर महिलाओं ने सजधज कर ईसर व गणगौर के रूप में अलग-अलग रूप धारण कर शहर का भ्रमण किया।

शिव मंदिर के पवन पुरोहित ने बताया कि गणगौर महोत्सव का समापन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की दोपहर 4 बजे सर्व समाज की महिलाओं की ओर से गणगौर पर्व के मौके पर सजधज कर ईसर व गणगौर के रूप में अलग-अलग रूप धारण कर शहर का भ्रमण किया।
महिलाओं ने ईसर व गणगौर की सवारी पूरे बाजार से बैण्डबाजों के साथ निकाली। सवारी करवा गली, हॉस्पिटल चौराया होते हुए से सदर बाजार, रेलवे स्टेशन सहित पूरे बाजार से होकर निकली। चिल्ड्रन पार्क में भी महिलाओं ने झूले झूलकर व मोबाइल से सेल्फी लेकर ईसर व गणगौर के रूप में सजने-संवरने का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर राजुदेवी करवा, कलावती करवा, उमा दरक, अनीता करवा, सुमित्रा करवा, हेमा करवा, सुशीला करवा, सुमन करवा, कोमल करवा, ज्या करवा, मधु भूतड़ा, हिमांशी करवा, मंजू पुरोहित, रूतबी करवा, खुशी करवा, खुशबू दरक, शिवानी दरक, संगीता सोमानी, सुमन तोषनीवाल, संगीता सोनी, निशा बांगड़, गीता बांगड़, सहित महिलाएं मौजूद थीं।


Author: Aapno City News







