

नागौर शहर के बड़ली स्थित श्रीकृष्ण आश्रम में रविवार को पार्षद जगदीश कुरड़िया की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर रैगर समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ली, चैनार, फरड़ोद, डेह, कुचेरा, व नागौर के सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती समारोह सुबह 8 बजे मनाने का निर्णय हुआ। इसके अलावा, गत वर्ष अंबेडकर जयंती समारोह में व रक्त दान शिविर में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं प्रति वर्ष रक्त दान करने वाले रक्त वीरों का सम्मान करने का निर्णय भी हुआ।


Author: Aapno City News







