

श्री नारायण गौशाला में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
लाम्बिया, जिला नागौर – गांव में स्थित श्री नारायण गौशाला परिसर में संत निर्मलदास र महाराज व कन्हैयादास बाईजी के सानिध्य में रविवार को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक परमेश्वरी बाई महाराज ने कहा कि शिव महापुराण हिन्दू धर्म के अट्ठारह पुराणों में से एक है, जिसका हिन्दू धर्म में बड़ा ही महत्व है।
कथा वाचक ने कहा कि शिव महापुराण कथा सुनने से महादेव की कृपा से मनुष्य जीवन सुखी व समृद्ध हो जाता है। इसलिए शिव महापुराण कथा सामान्य कथा नहीं है। कथा में आये एक दृश्टान्त के तहत कथा वाचक ने कहा कि भारत की देशी गाय कोई सामान्य पशु नहीं है, जिस घर में गाय का पालन होता है उस घर का आंगन पवित्र हो जाता है। इसलिए प्रत्येक घर में भारत की देशी गाय पालनी चाहिए।
कथा का शुभारंभ होने से पूर्व कथा वाचक संत व अन्य संतों के स्वागत में शोभायात्रा निकालकर बहुमान किया गया। इस दौरान चांगा संत निर्मलदास, आचार्य पपूराम, धनरा वैष्णव, धर्माराम, बाबूलाल सिरोही, मुन्ना लाल ब्राह्मण, सुरेन्द्र कुमार सहित भारी तादाद में श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीण मौजूद थे।


Author: Aapno City News







