

नागौर जिले में सेवा भारती समिति द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों के भैया बहनों ने हिंदू नववर्ष पर शहर के प्रमुख स्थानों पर शहरवासियों को मंगल तिलक लगाकर व मोली बांधकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम राजवंशी, उम्मेद राज शर्मा, जिला मंत्री हरिकिशन टाक, जिला उपाध्यक्ष नागर चंद भार्गव, जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख चंपालाल, जगदीश वैष्णव व केंद्र प्रमुख निर्मला प्रजापत, अल्का, ज्योति नायक, सुमित्रा, अंजलि सांसी, योगिता मुंडवा, अंग्रेज कुचेरा आदि मौजूद रहे।
शारदा बाल निकेतन विद्यालय के भैया बहन एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर आने जाने वाले राहगीरों के तिलक लगाकर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों के द्वारा नागौर शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगल तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।


Author: Aapno City News







