

मीरा नगरी मेड़ता सिटी के चारभुजा चौक में भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति हिंदू नव वर्ष 2082 नूतन वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम के तहत टेंट लगाकर के परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर वासियों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर परिषद् के संरक्षक श्याम सुंदर बिड़ला, सुरेन्द्र कुमार बिड़ला, लीलाधर सोनी, भगवती लाल टेलर, अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच, देवीलाल गौड़, कृष्ण गोपाल गौड़, राकेश कुमार अग्रवाल, नन्दलाल जोशी, रमेश चंद्र भूतड़ा, प्रवीण काबरा, प्रकाश मंत्री, पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख ताराचंद मारोठिया, प्रदीप दाधीच, राम किशोर वर्मा, शांति लाल सारडा, सत्य नारायण सूधार, प्रकाश चन्द व्यास, मधुसुदन जांगिड़, राकेश मंत्री, दिनेश प्रजापत, सेवा भारती के , विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री ओमप्रकाश सोनी, चन्द्र प्रकाश जांगिड़, गणपत सिंह पीडियार पटवारी नरेंद्र कुमार पारीक, दीपक लाहोटी सहित परिषद् के अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर सेवाएं दी।


Author: Aapno City News







