फुलेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। करोड़ो रूपये हड़पने वाले पिता पुत्र, 6 माह से फरार, को किया गिरफ्तार।


एअसआई सुभाष,कांस्टे.सरदार का विशेष योगदान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे में पिछले 6 माह से शेयर ट्रेडिंग मैं 50 से 80% मुनाफा दिए जाने का वादा करके कस्बे -आसपास एवं दूर दराज के लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी कर फरार होने वाले पिता पुत्र के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज होने पर फुलेरा थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम एअसआई सुभाष चंद्र, कांस्टेबल सरदार सिंह व विश्वेंद्र ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हुए ठगी में लिप्त पिता- पुत्र  को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।


जानकारी देते हुए आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि परिवादी संजय कुमार यादव निवासी मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर व अन्य द्वारा थाना फुलेरा पर रिपोर्ट दर्ज करवायी की आरोपियान लोकेश जोशी व निखिल जोशी व अन्य द्वारा जोशी इन्वेस्टमेन्ट ग्रुप नाम से एक कम्पनी शुरू की गई। उक्त कम्पनी ने रूपये निवेश करने पर उन रूपयो को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में लगाकर मात्र 45 दिनों में 50-80 प्रतिशत का मुनाफा दिया जाने का वादा करके कई लोगो से करोडो रूपये प्राप्त कर लिये तथा लोगो को निवेश किये गये रूपये तय समय पर नहीं लौटाकर धोखाधडी पूर्वक रूपये लेकर फरार हो गये हैं।आदि रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान व आरोपियान की तलाश प्रारम्भ की गई। प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी सांभरलेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर प्रकरण में आरोपी लोकेश जोशी व निखिल जोशी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं।आरोपियों ने धोखाधडी पूर्वक हडपे गये रूपयों की बरामदगी के संबंध में गहनता पूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है।


इस प्रकार शुरू की ठगी : आरोपी लोकेश जोशी पर कोरोना काल के दौरान अत्यधिक कर्जा हो गया था। जिस पर फुलेरा स्थित मकान को वर्ष 2022 में बेचकर कर्जा चुकाया तथा परिवार सहित किराये के मकान में रहने लगा। लोकेश जोशी पहलें मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता था। इसी दौरान लोकेश जोशी के बेटे निखिल जोशी, ने शेयर मार्कटिंग के ग्रोएप्प पर फयूचर व ऑपशन ट्रेडिंग का कार्य करना शुरू किया जिसमे मुनाफा होने पर निखिल जोशी ने अपने दोस्तो के कुछ रूपये लेकर ट्रेडिंग का काम किया तथा उनको शेयर मार्केट में मुनाफे के रूपये बांटने लगा। निखिल जोशी स्वयं भी लक्जरी लाईफ जीने लगा।

जिससे लोगो में निखिल जोशी द्वारा ट्रेडिंग का अच्छा कार्य आने व अत्यधिक मुनाफा कमाने की अफवाह लोगो में फैल गई। निखिल जोशी ने अपने पिता लोकेश जोशी को भी फास्ट फूड के ठेले का काम छुड़वा दिया तथा दोनो पिता पुत्र द्वारा अपनी आर्थिक तंगी की परेशानी में लोगो के निखिल के प्रति अच्छे रेस्पोन्स को एक बढ़िया अवसर मानकर जोशी इन्वेस्टमेन्ट ग्रुप के नाम से फुलेरा में एक कंपनी खोली तथा शुरूआत मे नजदीकी दोस्तो व परिचितो से 10-20 हजार की मात्रा में नगद रूपये लेकर उनको मात्र 45 दिनों में 50-80 प्रतिशत मुनाफे के साथ देने लगे। उक्त निखिल व लोकेश जोशी द्वारा लोगो से रूपये लेकर कोई ट्रेडिंग कार्य नहीं किया गया अपितु एक व्यक्ति के रूपयो को दूसरे व्यक्ति को मुनाफे के रूप में देकर रूपयो का रोटेशन किया गया। इसी दौरान लोकेश जोशी व निखिल जोशी द्वारा लोगो के निवेश हेतु दिये रूपयो से लक्जरी लाईफ जीने लगे, नया चार मंजिला मकान बनवाया, मर्सिडीज, जगुआर, बीएमडब्यू बाईक, बुलेट बाईक जैसी मंहगी गाडियां खरीदी गई, सोने के गहने पहनना शुरू कर दिया, अपने बर्थडे एनिर्वसरी को धूमधाम से मनाकर तथा उनकी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगो मे स्वयं के द्वारा अत्यधिक मुनाफा कमाने का प्रदर्शन किया गया। जिससे लोगो मे निखिल व लोकेश जोशी के प्रति अत्यधिक विश्वास हो गया तथा लोगो ने लोकेश व निखिल जोशी को लाखो की मात्रा में नगद रूपये ट्रेडिंग में निवेश हेतु देने लगे। जिस पर लोकेश व निखिल जोशी ने उक्त रूपयो को ट्रेडिंग में नही लगाकर व्यक्ति से व्यक्ति में रोटेशन सिस्टम से मात्र 45 दिनों में
50-80 प्रतिशत मुनाफे के साथ रूपये बांटने लगे तथा लोगो से लाखो मे रूपये प्राप्त करने लगे। परन्तु कुछ दिनो बाद जब लोकेश व निखिल जोशी ने कई लोगो से करोडो मे रूपये प्राप्त कर लिये तो उक्त लोकेश व निखिल जोशी लोगो के निवेश किये हुये रूपये हडपकर मकान व ऑफिस के ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गये। गठित पुलिस टीम ने लगातार आसूचना संकलित कर दोनों ठगों को गिरफ्तार किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer