

मेड़ता सिटी, 31 मार्च 2025
मेड़ता की नगर सेठ एवं चारभुजा नाथ मंदिर, मेड़ता सिटी में 31 मार्च 2025 सोमवार से मंगल एवं सयन आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। पुजारी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च से मंगला आरती का समय सुबह 5:00 बजे से और सयन आरती का समय रात्रि 10:00 बजे से होगा।

पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि 31 मार्च से पहले मंगला आरती 5:15 पर होती थी जो गणगौर के दिन से प्रातः 5:00 बजे एवं सयन आरती 9:30 पर होती थी जो अब रात्रि 10:00 बजे प्रारंभ होगी श्रद्धालु सुबह 5:00 बजे से मंगला आरती और रात्रि 10:00 बजे से सयन आरती में भाग ले सकते हैं।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस नए समय के अनुसार आरती में भाग लें।


Author: Aapno City News







