
- “गणगौर श्रृंगार पर्व 2025: संगीत और सौंदर्य का संगम”
- “कुचामन सिटी में गणगौर श्रृंगार पर्व का आयोजन”
- “महिलाओं ने दिखाया अपना सौंदर्य और प्रतिभा”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व 2025: प्रिया मोगिया बनीं सर्वाधिक सुंदर महिला”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व में अभिषेक कुमावत और संजु कुमावत बने प्रथम”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व 2025: एक रंगीन और संगीतमय कार्यक्रम”
- “कुचामन सिटी की महिलाओं ने मनाया गणगौर श्रृंगार पर्व”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व 2025: एक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व में महिलाओं ने दिखाया अपना सौंदर्य और प्रतिभा”
- “गणगौर श्रृंगार पर्व 2025: एक यादगार कार्यक्रम”

शिक्षा नगरी कुचामन में भारतीय संगीत सदन संस्थान कुचामन सिटी के तत्वावधान में 30 मार्च 2025 को सर्वसमाज की महिलाओं द्वारा श्रृंगार पर्व का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. पुलकित गुप्ता एवं डॉ. साक्षी गुप्ता तथा समारोह अध्यक्ष युवा नेता आशीष चौधरी ने शिरकत की।
कार्यक्रम का आगाज अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। संगीत सदन की प्रशिक्षुओ द्वारा गणगौर गायन की प्रस्तुति कविता शर्मा, टविंकल शर्मा, टविंकल चौधरी द्वारा दी गई। इस प्रतियोगिता में 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

गवरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही महिला को 1500/- रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया गया। गणगौर प्रतियोगिता में नगर की सर्वाधिक सुंदर सोलह श्रृंगारित महिला प्रिया मोगिया प्रथम रहीं, जिन्हें 3100/- रुपये दिए गए। द्वितीय स्थान पर मोना आचार्य व मोनिका मील रहीं, जिन्हें 2100/- रुपये दिए गए। तृतीय स्थान पर रोहिणी जांगीड रहीं, जिन्हें 1100/- रुपये दिए गए।
इसर गणगौर में श्रृंगारित दंपति अभिषेक कुमावत व संजु कुमावत प्रथम रहे, जिन्हें 2100/- रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम में लक्की ड्रा के तहत पांच महिलाओं को चांदी के सिक्के दिए गए। गायन व नृत्य में भाग लेने वाली महिलाओं को गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में सीमा मेहरोलिया, घनश्याम सैनी, नीतूराजसिंह थे।
कार्यक्रम के आयोजक मुरारी गौड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपने सौंदर्य और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं।


Author: Aapno City News







