


मीरा नगरी मेड़ता सिटी सहित संपूर्ण जिले भर में भगवान शिव व पार्वती के विशेष पूजन पर्व गणगौर को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं सोलह सिंगार कर बालिकाएं सज-धजकर गौरांजी में ईश्वर जी की पूजा अर्चना की गई। गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए सरोवर तक जाकर पानी पिलाने की रस्म अदा कर रही हैं।
इस पर्व को लेकर ज्योति नगर बी महिला मंडल के तत्वाधान में गणगौर पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ज्योति नगर बी कॉलोनी में स्थित तोलंबिया निवास में गौर ईसर जी पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद ज्योति नगर कॉलोनी से महिलाएं कलश यात्रा के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची, जहां विशेष पूजा अर्चना कर पानी पिलाने वाली रस्म की गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी, विमला सिखवाल, मंजू लता टेलर, लाडो देवी वैष्णव, गायत्री देवी, कोमल सोनी, तारा देवी, निशा राठौड़, डिंपल टेलर, सुमन सोनी, सपना टेलर, विनीता, खुशी, किट्टू, अनु, लक्ष्मी वैष्णव, सुमन सहित कालोनी की महिलाएं मौजूद थीं।


Author: Aapno City News







