[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मारवाड़ की सांस्कृतिक धरोहर: ढुंढ पर गैरियों का धमाल , गैरियों ने चंग की थाप पर गैर नृत्य करके धमाल मचाया

मेडतासिटी  तेजाराम लाडणवा

मारवाड़ अंचल में एक सवा साल तक के नवजात बच्चों को गैरियों से ढुढाने की परम्परा रही है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मेड़ता पंचायत समिति के ग्राम बड़गांव के जितेंद्र व नवीन प्रजापत के ढुंढ कार्यक्रम में गैरियों ने चंग की थाप पर गैर नृत्य करके धमाल मचाया।

इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगी छतरियां, सजावटी डांडिया और पंखियों के साथ चंग की थाप पर गैरिये फाग गीत गाकर नृत्य करते हैं। नवजातों को ढुढाने के दौरान फुलिया और बतासे वितरण करके दीर्घायु की कामना की जाती है।

वीर तेजाजी शाही गैर मण्डली आनन्दपुर के प्रमुख शिवजी बडियार ने बताया कि होली और ढुंढ पर आयोजित कार्यक्रम में नशामुक्त रहते हैं और मात्र फुलियो का प्रसाद लेते हैं। हमारी मारवाड़ी कला और संस्कृति को संजीदा रखने के लिए गैर मण्डली गैर नृत्य करते हैं।

इस अवसर पर सुखदेव, रामनिवास, पूराराम, जगदीश, व्याख्याता मनोज खुड़खुड़िया, दुर्गाराम, भींयाराम, भवानी प्रजापत, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, शोभाराम, महेंद्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]