[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भगवाना राम मिंटावा के निधन पर परिवार ने मृत्यु भोज बंद कर अनेक संस्थाओं को दिया 18 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग



सीकर 01 अप्रैल। गायत्री धर्मशाला के पास राधाकिशनपुरा निवासी स्व. भगवानाराम मिटावा सैनी की पगड़ी रस्म पर मंगलवार को उनके पावन संस्कारों से सिंचित उनके दत्तक पुत्र कमलजीत सैनी पुत्र नागरमल सैनी द्वारा अपने पिता की पुण्यस्मृति मे त्याग और समर्पण की श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनेक संस्थाओं को सहयोग रूप में धनराशि समर्पित कर समाज को नई दिशा देकर उनके परिवार द्वारा सामूहिक निर्णय लेकर मृत्यु भोज बंद कर मृत्यु भोज में खर्च होने वाली राशि को परमार्थ हेतु अनेक संस्थाओं के सफल संचालन के लिए यह धनराशि भेंट की ।

इस अवसर पर सैनी समाज संस्था को छात्रावास के हाल/मुख्य  पोर्च के निर्वाण हेतु 11 लाख रुपए,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरोहित जी की ढाणी के लिए शीतल पेयजल निर्माण हेतु 1 लाख 71हजार रुपए,करणी गोशाला, पालवास  सीकर , रेवासा गौशाला सीकर को 11-11 हजार रुपए, पुरोहित की ढाणी सीकर मुक्तिधाम में कुर्सी हेतु सहयोग के लिए 31 हजार रुपए,11 हजार रुपए सैनी समाज संस्था लोसल  एवं संस्था के मुख्य द्वार निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग किया है।इस अवसर पर सैनी समाज के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]