
श्री श्री 1008 संत बेलूबाई जी की स्मृति में होगा आयोजन।
देश के जाने-माने संत महंत और ब्रह्मनिष्ठ महापुरुष करेंगे शिरकत,
फुलेरा(दामोदर कुमावत) क्षेत्र के संत शिरोमणि परम पूज्य अनंत विभूषित ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 संत बेलूबाईजी समाधि स्थापना तिथि की पावन स्मृति में हर वर्ष की भांति 8 अप्रैल को रात्रि में वार्षिक विशाल सत्संग सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। इस पुनीत अवसर पर दूर दराज से अनेक विद्वान संत महंत महात्मा पधारेंगे, जिनके सानिध्य में सत्संग संपन्न होगा।

आश्रम महंत भंवरलाल व महंत सत्यनारायण महाराज ने सभी संतो ,महंतों, जिज्ञासुजनों, गुरुमुखीजानों व धर्म प्रेमी सज्जनों को आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी पधार कर सत्संग का आनंद लेते हुए शोभा बढ़ाएं।

महंत महाराज ने बताया कि देश के जाने माने पीठाधीश्वर एवं महान संत जन यहां पहुंचेंगे, उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को सांय 7:15 बजे संध्या महा आरती, रात्रि 8:00 बजे गुरु पद पुष्पांजलि, एवं रात्रि 8:30 बजे से सत्संग का आयोजन होगा।



Author: Aapno City News







