

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कुम्हार शिल्पकार जातियों को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र देने की मांग की है। विधायक ने बताया कि रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इण्डिया के मैनुवल 1961 के अनुसार कुम्हार, कसेरा, टम्टा धोनी, धलोटी जातियों को शिल्पकार नाम से जाना जाता है और संविधान आदेश अनुसूचित जाति 10 अगस्त 1950 के माध्यम से उ०प्र० में 65 वे क्रमांक पर शिल्पकार अनुसूचित जाति अधिसूचित है।

विधायक ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या-1330/16.12.2013 के अनुसार शिल्पकार जातियों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत के सम्बन्ध में है, लेकिन उ०प्र० में अभी तक शिल्पकार जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कुम्हार शिल्पकार अनुसूचित जाति समाज को अनुसूचित जाति का संवैधानिक लाभ प्रदान कराने की कृपा करें।


Author: Aapno City News







