


जोधपुर में 5-6 अप्रैल को होगा आयोजन, समाज के नागरिकों से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें
मेड़ता सिटी में अखिल भारतीय नामदेव टाक क्षत्रिय महासभा जयपुर के अध्यक्ष रामकिशोर अपूर्वा ने 17वें सामूहिक विवाह सम्मलेन के आयोजन को लेकर समाज के नागरिकों से मुलाकात की और उन्हें इस आयोजन में आने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन आगामी 5-6 अप्रैल को जोधपुर में होगा और इसमें समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
अपूर्वा ने समाज के नागरिकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन में भाग लें और इसे सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और समाज के कार्यकर्ता प्रत्येक शहर और गांव में जाकर लोगों को इस आयोजन में आने का न्यौता दे रहे हैं।
इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी टाक दर्जियान ट्रस्ट पुष्कर के संरक्षक नवरतन मल तोलंबिया, गोपाल तारवान, रघुनाथ प्रसाद रूनवाल, सुखदेव नेरिया, धनराज टाक, महेन्द्र टेलर सहित समाज के कई नागरिक मौजूद थे।


Author: Aapno City News







