

अजमेर, 2 अप्रैल। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई अप्रैल माह के प्रथम गुरूवार 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अप्रैल माह के प्रथम गुरूवार 3 अप्रैल को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इसमें उपखण्ड क्षेत्रा किशनगढ़ की सिलोरा, केकड़ी की कादेड़ा एवं पीसांगन की दांतड़ा ग्राम पंचायत का मुख्य सचिव स्तर से वीसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें। सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया गया निरीक्षण
अजमेर, 2 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर अजमेर का निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने बताया कि संस्था में विधिक सहायता केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र एवं पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे। आश्रय स्थल द्वारा आपातकालीन राहत सेवाऐं, चिकित्सकीय सहायता, पुलिस सहायता, कानून सम्बन्धी सहायता, परामर्श सहायता एवं अस्थाई आवास की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है। संस्था में आवासरत पीड़ित महिलाओं के लिए चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं की उचित व्यवस्था है।
निरीक्षण के दौरान आश्रय स्थल में शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई संतोषप्रद पाई गई। साथ ही पीड़िताओं के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस दौरान स्टॉप सेन्टर की अधीक्षिका श्रीमती दुर्गा माहिच भी उपस्थित रहीं।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों को दी गई विधिक जानकारी
अजमेर, 2 अप्रैल। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी सुश्री श्रद्धा सिंह, सुश्री दीपशिखा एवं सुश्री आशा शर्मा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा विधिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्कीमों, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत करवाया गया। साथ ही नवनियुक्त आरएएस प्रशिक्षुओं को सचिव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, मध्यस्थता, पीएलवी, विधिक सहायता, स्थायी लोक अदालत, लोक अदालत, प्री लिटिगेशन एवं विधिक जागरूकता आदि के बारे में जानकारी दी गई।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें। एक जिला एक उत्पाद
ओडीओपी पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
पंजीकरण की जानकारी देने के लिए शिविर गुरूवार को
अजमेर, 2 अप्रैल। एक जिला एक उत्पाद से संबंधित इकाइयों को ओडीओपी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 प्रारम्भ की गई है। इसमें देय सभी लाभ दिए जाने के लिए राज्य की समस्त एक जिला एक उत्पाद विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। ओडीओपी पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है। नीति के तहत देय सभी लाभ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने प्रस्तावित है। अजमेर जिले से ग्रेनाइट एवं मार्बल उत्पाद का चयन किया हुआ है। जिले की ग्रेनाइट एवं मार्बल उत्पाद इकाइयों द्वारा अधिकाधिक संख्या में ओडीओपी ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के संबंध में उद्यमियों को जानकारी देने के लिए गुरूवार 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।


Author: Aapno City News







