कानोता-खातीपुरा रेलखण्ड पर आरयूबी निर्माण कार्यरेल यातायात प्रभावित, कई रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित में आंशिक संशोधन

जोधपुर। जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक सख्ंया 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:

  • गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 31.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 01.06.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाडी संख्या 15013, जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 01.06.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड, डेगाना, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer