
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई, आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज


धौलपुर जिले के सैपऊ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण मुरारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने एक मामले में मदद करने और भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने 5000 रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 4000 रुपये में समझौता कर लिया। एसीबी टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, लेकिन आरोपी ने रिश्वत की राशि को मौके पर फेंक दिया, जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
इस मामले में एसीबी ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।


Author: Aapno City News







