


मेडता में आयोजित शिविर में आमजन को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
मेडतासिटी राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान की अनुपालना में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता अरूण कुमार बेरीवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता स्वाति शर्मा के निर्देशानुसार आज 03 अप्रेल, 2025 को मेडता सिटी में असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. परीक्षित सिखवाल द्वारा आमजन को जन उपयोगी सेवाओं की जानकारी देने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. चन्द्र प्रकाश सोनी ने आमजन को दिनांक 10.05.2025 को आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी. पारीक ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं, आमजन के कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं, कानूनी सहायता, शिकायत निवारण प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया एवं नालसा हैल्पलाईन के बारे में बताया गया।


Author: Aapno City News







