ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

आरपीएफ रेल सम्पत्ति, यात्रियों बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा हेतू कृत संकल्प।


उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलाए गए विभिन्न सुरक्षा ऑपरेशन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल  द्वारा रेल यात्रियों,परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के आपरेशन चलाये जा रहे है। उ.प. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया की उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक  अमिताभ के कुशल मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा मार्च 2025 में सेवा ही संकल्प के अन्तर्गत प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के कुशल नेतृत्व में निरन्तर अग्रसर रहकर रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने में समर्पण और दक्षता का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है,

जिसके तहत विभिन्न अभियानों में रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से सेवा प्रदान कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल ने वर्तमान वर्ष 2025 में कुल 840 उत्कृष्ट कार्य किये है।”ऑपरेशन सतर्क” उत्तर पश्चिम रेलवे में माह मार्च में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनो पर गहन चैकिंग के दौरान अजमेर स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में आभूषण, जिनका वजन करीबन 1.344 किग्रा होना पाया। उक्त व्यक्ति को जीआरपी थाना को सुपुर्द किया गया। वर्ष 2025 में अवैध शराब तस्करी के 39 मामलें डिटेक्ट कर कुल 05 लाख 35 हजार रूपये की अवैध शराब के साथ 18 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।’’ऑपरेशन नारकोस’’ आरपीएफ ने ’’ऑपरेशन नारकोस’’ के तहत उ.प.रेलवे  में माह मार्च में 03 मामलों में 37 किलोग्राम डोडा चूरा कीमत 02 लाख 52 हजार रूपये के साथ तीन आरोपीयो को पकडकर राजकीय रेलवे पुलिस को सौपा गया।।


’’ऑपरेशन जीवन रक्षा’’ रेलवे सुरक्षा बल ने ’’ऑपरेशन जीवन रक्षा’’ के तहत माह मार्च में उ. प.रेलवे  में दो पुरूष व एक महिला यात्री को चलती गाडी से उतरने व चढने के प्रयास में पैर फिसलने पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों ने तत्परता व सूझबूझ से अपनी जान जोखिम में डालकर तीनो यात्रीयों की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया। वर्ष 2025 में कुल 05 व्यक्तियों की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है।’’ऑपरेशन रेल प्रहरी’’ रेलवे सुरक्षा बल ने ’’ऑपरेशन’ के तहत उ.प. रेलवे क्षेत्राधिकार में साबरमति-दौलतपुर चौक एक्स. के स्लीपर कोच में आरोपी दीप साधु खान यात्रा कर रहा था। जिसके फोटो व केस डिटेल जरिए व्हाटसएप प्राप्त हुआ, जिस पर आरोपी को गाडी से उतारकर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।’’चाइल्ड हैल्प लाईन” चाइल्ड हैल्प लाईन के माध्यम से उत्तर-पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार मे 79 नाबालिग बालक व बालिकाए, जो अपने परिवार से बिछड़ कर अथवा घर से बिना बताये भाग कर आये, उनको सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर प्रसंशनीय कार्य किया। वर्ष 2025 में कुल 211 नाबालिग बालक व बालिकाओं को चाइल्ड हैल्प लाईन के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया ह ’’ऑपरेशन मातृशक्ति’’ के तहत सवारी गाड़ी में यात्रारत महिला यात्री को लेबर पेन की सूचना रेलवे अस्पताल को देकर मय स्टाफ के साथ रेलवे डॉक्टर के उपस्थित होने पर महिला यात्री को डॉक्टर द्वारा प्रसव करवाया गया । ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सवारी गाडियों/रेलवे स्टेशनो पर जेबतरासी/चोरी का प्रयास  आरोपियों को पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया, वर्ष 2025 में यात्रियों की भीड़ में जेबतरासी/चोरी का प्रयास कर रहे 68  में कुल 76 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही हेतु सम्बंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया।’अवैध टिकिट दलालों पर आरपीएफ का शिकंजा, उ. प. रेलवे पर अवैध टिकिट दलालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 02 मामलों में कुल 04 आरोपियों को अवैध टिकिट दलाली करते हुए पकडा, जिनसे 06 लाईव ई रेल टिकिट कीमत 26954 रूपये तथा 80 यात्रा की हुई टिकिट कीमत 219608 रूपये की टिकिट जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2025 में कुल 08 मामलों में 14 अवैध टिकिट दलालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है।ऑपरेशन डिग्निटी रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न सवारी गाड़ियों/ स्टेशनों पर मानसिक/विक्षिप्त एवं बीमार 53 पुरूष व 21 महिलाओं कुल 74 असहाय व्यक्तियों को अपने घर पहुंचाया। वर्ष 2025 में कुल 155 व्यक्तियों को अपने घर तक पहुंचाया। ट्रेन,स्टेशन पर यात्रियों के भूलवश छूटे हुए सामान को लौटाकर आरपीएफ बनी अमूल्य सेवक उत्तर-पश्चिम रेलवे  मे विभिन्न रेलवे स्टेशनों/ गाड़ियों मे यात्रारत कुल 144 यात्रियों के लगभग 30 लाख 33 हजार रूपये की कीमत के भूलवश छूटे यात्री सामानो को सही सलामत यात्रियों को सुपुर्द किया। वर्ष 2025 में कुल 496 यात्रियों का कुल 90 लाख  रूपये की कीमत का यात्री सामान सुपुर्द किया है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer