ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

चलती ट्रेन में सामान चोरी करने वाला शातिर चौर गिरफ्तार ।



फुलेरा  ( दामोदर कुमावत )  राजकीय रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेनो से यात्रीयो का सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को पकड़  कर उससे एक मोबाईल फोन बरामद किया। जी आर पी थाना निरीक्षक गुलजारीलाल ने बताया की एकमहिला यात्री श्रीमतीश्रुती मुकिम धर्मपत्नी शोरभ मुकिम जाति जैन निवासी कोटगेट बीकानेर  ने मेडता रोड जीआरपी  थाने मे मामला दर्ज करा कर बताया कि वह गत 30 मार्च को हरिद्वार स्पेशल  गाडी के आरक्षित कोच मे यात्रा कर रही थी।

यात्रा के दोरान उसके पीले रंग के बैग मे आधार कार्ड, पेन कार्ड. डीएल, चाँदी के सिक्के, 2 सोने की चुडीया, पुखराज अंगुठी एक, चश्मा, चार्जर, हिसाब किताब की डायरी, 7 हजार रुपये नकदी तथा पाउच मे कोस्मेटिक का सामान था। जो उपरोक्त सामन सहित लेडिज पर्स को दाहिने हाथ में डाल कर सो रही थी तथा चलती ट्रेन  31मार्च को सुबह समय करीबन 3.00 एएम पर ट्रेन धिरे धिरे चल रही थी तब एक लम्बा तगडा व्यक्ति जिन्स पहना हुआ व सर्ट पहना हुआ आया तथा लेडिज पर्स छिन कर चुरा कर लेकर भाग गया। ट्रेन में हो हल्ला किया तब आस पास की सीटो पर सोये यात्री भी जगे तथा ट्रेन धिरे धिरे रेलवे स्टेशन फुलेरा पार कर चुकी थी।परिवादीया की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम गठित कर परिवादीया के बताये हुलिया के आधार पर टीम को तलाश मे रवाना किया गया । टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन फुलेरा व कस्बा फुलेरा के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे गये। मुखबिर खास व तकनिकी आसचुना का विकास कर तलाश शुरू की गई तो आरोपी रजनीश पुत्र  चन्द्रपाल जाति कुम्हाल उम्र 38 साल निवासी मल्याना थाना टी.पी. नगर जिला मेरठ उ.प्र.हाल शास्त्री पार्क खजूरी डीएलएफ रोड गली न 7 थाना खजुरी दिल्ली को मय प्रकरण हाजा के माल परिविदिया का एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया ।आरोपी को गिरफ्तार करने मे लक्ष्मीनारायण सउनि, श्रीकृष्ण व सोदानमल कानि. की विशेष भुमिका रही।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer