
बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के विधायक रविंद्र सिंह भाटी दोसा जिले की बांदीकुई स्थित राणा सांगा की समाधि स्थल पर समाज बंधुओ की भारी भीड़ के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की संसद में राणा सांगा पर की गई टिप्पणी की निंदा की है।

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने संसद में राणा सांगा के बारे में जो कहा, वह पूरे देश के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने अपनी वीरता और बलिदान से मातृभूमि की रक्षा की है और ऐसे महापुरुषों पर बयानबाजी करना चिंताजनक और पीड़ादायक है। उन्होंने युवा पीढ़ी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा इतिहास को जानें और समझें।


Author: Aapno City News







