

देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्र और ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती के अवसर पर एक विशाल बादाम हलवे का भोग लगाया गया। इस हलवे का वजन 15,500 किलो था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। यह हलवा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
करणी मंदिर निजी प्रन्यास ट्रस्ट अध्यक्ष बादल चारण ने बताया कि इस हलवे में 6700 किलो बादाम, 4700 किलो चीनी, 650 किलो सूजी, 250 किलो पिस्ता, 250 टिन घी और 1200 ग्राम कश्मीरी केसर का उपयोग किया गया है। संत पदमाराम के पुत्र कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने मंदिर में इस हलवे का भोग लगवाया।
इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने इस विशाल हलवे का दर्शन किया और इसका प्रसाद ग्रहण किया। यह हलवा न केवल एक विश्व रिकॉर्ड है, बल्कि यह करणी माता के प्रति श्रद्धालुओं की भक्ति और समर्पण का भी प्रतीक है।



Author: Aapno City News







