

जयपुर: प्रदेश में आज से बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में आज से गर्मी में तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में कई जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
हीट वेव के प्रभावित जिले
मौसम विभाग ने 8 अप्रैल को 23 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी के प्रभाव
गर्मी के इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हीट वेव के दौरान लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए और पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए।
प्रशासन की तैयारी
प्रशासन ने गर्मी के इस मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अस्पतालों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।


Author: Aapno City News







