[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुमावत समाज ने रामजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ।


श्रीराम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान की जीवन्त शोभायात्रा निकाली, श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)श्री क्षत्रिय कुमावत विकास समिति फुलेरा की ओर से  रविवार को रामनवमी महापर्व पर श्रीराम  जन्मोत्सव  कुमावत समाज बालाजी बगीची परिसर पर धूम धाम से मनाया गया। कुमावत समाज अध्यक्ष किशनलाल भोड़ीवाल ने बताया कि श्रीराम नगर स्थित कुमावत समाज श्री बालाजी बगीची चौक से श्रीराम जन्मोत्सव के तहत भव्य शोभा यात्रा रथ सजाया गया जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं वीर हनुमान जी की जीवंत झांकियां सजाई गई।

तथा शोभा यात्रा मे श्रीराम दरबार की दोपहर 3:15 बजे समाज के गणमान्य महानुभावों द्वारा पूजा अर्चना एवं आरती कर सजे हुए रथों को गाजे बाजे लाव लस्कर घोड़ा बग्गी सहित बैंड बाजों की धुनों पर सैकड़ो नर नारियों,एवं युवाओं युवतियों के द्वारा नाचते हुए कस्बे के विभिन्न एवं प्रमुख मार्गो कॉलोनी में होते हुए शोभा यात्रा पुन: श्री कुमावत समाज बालाजी बगीची प्रांगण पहुंची।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना प्रभारी श्रवन कुमार ने श्री राम शोभायात्रा दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे जाने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए। वहीं
भगवान श्रीराम व हनुमानजीकी  महा आरती के बाद भगवान श्री  के भोग लगाकर कुमावत समाज भवन पर पंगत प्रसादी आयोजन हुआ जहां समस्त समाज बंधुओ ने पंगत प्रसादी प्राप्त की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]