
संस्था अध्यक्ष अशोक आसोपा फुलेरा दाधीच समाज से हुए रूबरू।
समाज हो एकजुट, विभूतियों का करें अनुसरण। अशोक असोपा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) महर्षि दधीचि जन कल्याण संस्थान के अध्यक्षअशोकआसोपा ने फुलेरा दाधीच समाज अध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र दाधीच के साथ समाज की विभूतियां एवं बुजुर्गों से मिलकर उनके अनुभव एवं तुजूरबों पर चलने को कहा , आसोपा ने बताया कि संस्थान की ओर से फुलेरा में महर्षि दधीचि की मूर्ति स्थापित की जाएगी एवं समाज को एकजुट करने के लिए संस्थान यहां के बुजुर्गों, महिला, पुरुषों एवं यूवाओं को समाज के संस्कार एवं उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर समाज उत्थान के लिए प्रेरित करेंगे,

उन्होंने बताया कि समाज की बुजुर्ग विभूतियों से अपना अनुभव प्राप्त करें तथा उनकी दी हुई प्रेरणा को समाज के पटल पर रखें और उसे सामाजिक सरोकारों में लावे। तथा समाज के हर वर्ग के लिए सुख-दुख के साथी बने और हमारे संस्कारों से समाज के विकास को नई दिशा मिले जिससे आज के युग में भटक रहा समाज का युवा प्रगति पथ पर चल सके आसोपा ने बताया कि इसके लिए यह संस्थान देश भर में मुहिम चला रही है। आज के आगमन पर संस्था अध्यक्ष अशोक आसोपा फुलेरा विप्र समाज के बंधुओं से भी मिले एवं श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर पहुंच कर समाज अध्यक्ष डॉ. गणेश चंद दाधीच से समाज उत्थान पर चर्चा करते हुए पूर्व में किये जा रहे संस्था द्वारा प्रगतिशील कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया

कि हमें युवाओं और महिलाओं को भी संस्था के कार्य कलापों से जोड़कर समाज के लिए भागीदार बनाना है उन्होंने बताया कि यह संस्था समाज के हर वर्ग को दुख दर्द एवं समाज में चल रही कुरीतियों एवं कमियों को दूर करने का कार्य कर रही है हम सबको एकजुट होकर समाज के लिए आगे बढ़ना होगा यही हमारा लक्ष्य है।


Author: Aapno City News







