
पेंशनर्स समाज 9 अप्रैल को रैली निकाल कर पीएम के नाम देंगे ज्ञापन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री रामद्वारा सभागार में राजस्थान पैंशनर्स समाज उपशाखा फुलेरा की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा 8वे वेतन आयोग का पैंशनर्स को कोई लाभ नहीं देने के विरोध में तथा पैशनर्श को दो भागों में बांटने का पैंशनर्स समाज द्वारा घोर निन्दा की गयी।

राजस्थान पैंशनर्स समाज की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर लिए गये आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक उपशाखा द्वारा 9अप्रेल को रैली निकाल कर उप खण्ड अधिकारी सांभर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

फुलेरा एवं आस पास के समस्त पैंशनर्स केन्द्र सरकार की पैशनर विरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर 9अप्रेल को होने वाली रैली को सफल बनाये,और अपनी एकता का परिचय दें। रैली प्रात:9 बजे श्री रामद्वारा फुलेरा से आरम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल पर सभा में परिवर्तित होगी। जहां विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जायेंगे।


Author: Aapno City News







