
मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा
रामधाम रेण में नवनिर्मित मुख्य प्रवेशद्वार का उद्घाटन 10 अप्रैल 2025 को होगा। इस अवसर पर एक भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है,

उद्घाटन समारोह में परम पूज्य संत श्री परसराम जी महाराज, रेण पीठाधीश्वर वर्तमान आचार्य श्री सज्जन राम जी महाराज और अनेक संत महात्मा उपस्थित रहेंगे।
समारोह का विवरण इस प्रकार है:

- दिनांक: 10 अप्रैल 2025 (चैत्र सुदी तेरस)
- समय: दोपहर 12:15 बजे
- स्थान: अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय रामधाम रेण (मेड़ता)

Author: Aapno City News
