[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जारोड़ा में ओवरलोड की समस्या से निजात 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित, विधायक लक्ष्मण राम कलरु की मांग पर हुई कार्रवाई

मेड़ता पंचायत समिति के ग्राम जारोड़ा में ओवरलोड की समस्या से निजात पाने के लिए 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।

विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने मेड़ता दौरे पर आये एवीवीएनएल एमडी केपी वर्मा से बात कर इस समस्या के समाधान की मांग की थी।

गुरुवार को 33/11 केवी GSS में अभिशाषी अभियंता रामजीवण जाखड़ की देखरेख में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे पहले दो ट्रांसफार्मर 3.15 के थे जो ओवरलोड चल रहे थे, जिससे किसानों और आमजन को बिजली ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

नए ट्रांसफार्मर के लाभ

  • ओवरलोड की समस्या से निजात
  • बिजली ट्रिपिंग की समस्या का समाधान
  • किसानों और आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति

विधायक लक्ष्मण राम कलरु की मांग पर हुई इस कार्रवाई से जारोड़ा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब अन्य GSS में बकाया ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र स्थापित होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और भी बेहतर हो सकेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]