नगर पालिका अध्यक्ष पवन परतानी के नेतृत्व में मेड़ता शहर का विकास
पक्की सड़कों की सौगात के साथ नए युग की शुरुआत

मेड़ता शहर के विकास की राह पर एक और कदम बढ़ गया है। नगर पालिका अध्यक्ष पवन परतानी के नेतृत्व में शहर के कई वार्डों को पक्की सड़कों की सौगात मिलेगी। गुरुवार को मेड़ता के वार्ड नंबर 39 में सड़क निर्माण को लेकर नपा अध्यक्ष पवन परतानी और विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने शुभारंभ किया।
नपा अध्यक्ष की सक्रिय भूमिका
नपा अध्यक्ष पवन परतानी ने विकास कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने विधायक कलरू के साथ मिलकर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और वार्डवासियों को बधाई दी। नपा अध्यक्ष ने कहा कि मेड़ता शहर के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और पक्की सड़कों के निर्माण से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
10 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण
स्थानीय वार्ड पार्षद महेंद्र भाकर ने बताया कि इस वार्ड में 10 लाख की लागत से डब्ल्यूबीएम के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे आवाजाही सुलभ होगी और वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
वार्डवासियों में उत्साह
बनने वाली सड़कों से वार्डवासियों में खासा उत्साह नजर आया। वे अपने वार्ड की सूरत बदलते देखकर खुश हैं और नपा अध्यक्ष और विधायक के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
विधायक कलरू ने दिया भरोसा
सड़क निर्माण के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने हर संभव न्यायोचित मदद का भरोसा दिलाया और कॉलोनी में चिकित्सा विभाग हेतु आरक्षित भूखंड के पट्टे को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर गजानंद तिवारी, गोविंद सिंह, सुनील चौधरी, महेंद्र भाकर, रामलाल परिचालक, ओमप्रकाश गहलोत, रामअवतार दाधीच, अमृत लाल खोरवाल, कुलदीप, मोहित, अमृत, महिपाल सहित कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।