[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व धरोहर दिवस: रेलवे की विरासत को नई चमकहेरिटेज स्टीम इंजन की सजावट ने बढ़ाया आकर्षण

      तेजाराम लाडणवा

जोधपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित एमजी स्टीम लोकोमोटिव विश्व धरोहर दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रंगरोगन व आकर्षक सजावट से चमक उठा। यह हेरिटेज इंजन भारतीय रेलवे के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे जोधपुर मंडल द्वारा संरक्षित किया जा रहा है।

65 वर्षों बाद भी नए जैसा है भाप का हेरिटेज इंजन

यह लोकोमोटिव भारतीय रेलवे के नेरोगेज रेलमार्ग पर अपनी सेवाएं दे रहा था और इसका निर्माण सन 1959 में यूगोस्लाविया की कंपनी स्लोवांसकी ब्रॉड द्वारा किया गया था। सफाई और रंगरोगन की पुनरावृत्ति के साथ ही इसका स्वरूप निखर गया है जिसके साथ सेल्फी लेने का रेल यात्रियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।

विश्व धरोहर संरक्षण में भारतीय रेलवे की भूमिका

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर इस उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को दूसरे दिन ‘विश्व धरोहर संरक्षण में भारतीय रेलवे की भूमिका’ विषयक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में जोधपुर मंडल के ऐतिहासिक महत्व वाले एमजी स्टीम लोकोमोटिव के रखरखाव व बेहतरीन सजावट से यात्रियों में विरासत के प्रति संरक्षण की भावना विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल संग्रहालय में विविध आयोजन

शुक्रवार को गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल संग्रहालय में निबंध प्रतियोगिता व संगोष्ठी आयोजित करने के साथ ही आमजन को संग्रहालय का भ्रमण करवा कर विरासत के प्रति उन्हें आकर्षित करने और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]