

राजस्थान के बारां जिले की अंता पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा किया है, जिसमें एक कलयुगी बहु ने अपने प्रेमी की गरीबी पर तरस खाकर अपनी सास के 30 लाख के आभूषण चुराकर उसे सुपुर्द कर दिए। इस वारदात का खुलासा करने में पुलिस को 6 महीने का समय लगा।
परिवार को तोड़ने वाली प्रेम कहानी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नवीन की पत्नी वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख की आर्थिक हालत खराब होने पर उसे काम धंधा शुरू करने के लिए अपनी सास के जेवर चोरी करके देने की योजना बनाई थी। वारदात के दिन शाहरुख वैशाली के घर पहुंचा, जहां पर उसने अपनी सास के करीब 30 लाख की कीमत के सभी सोना-चांदी के आभूषण उसे दे दिए।
7 माह की गर्भवती बहू ने दिया धोखा
वैशाली घटना के दिन घर पर ही थी, ऐसे में पुलिस को उसपर शक था। लेकिन वैशाली के 7 माह की गर्भवती होने के चलते पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ नहीं की थी। मगर, जब साइबर टीम की मदद से पुलिस को वैशाली के खिलाफ सबूत हाथ लगे तो उससे कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
हर त्योहार पर 20 हजार रुपये देती थी
पुलिस पूछताछ में वैशाली ने कबूल किया कि इससे चोरी से पहले वो अपने प्रेमी शाहरुख को हर त्योहार पर 20 हजार रुपये दिया करती थी। उसने अपनी सगाई की अंगूठी और अन्य गहने भी उसे दे रखे हैं। फिलहाल, उन गहनों के बारे में पुलिस शाहरुख से जानकारी ले रही है।
पुलिस ने की कार्रवाई
अंता पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद पीड़िता की बहु वैशाली और उसके प्रेमी बारां निवासी शाहरुख उर्फ फ़तरु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी शाहरुख की मदद करने वाले उसके दो दोस्तों सोहेल और शहादत को भी तलाश रही है।
परिवार को जागरुक करने की आवश्यकता
इस तरह की वारदातें हमें परिवार के सदस्यों के बीच संवाद और विश्वास की आवश्यकता को दर्शाती हैं। परिवार के सदस्यों को एक दूसरे के साथ खुलकर बात करनी चाहिए और एक दूसरे की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। साथ ही, परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों को सही और गलत के बीच का अंतर समझाना चाहिए और उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।


Author: Aapno City News
