सेवा, कर्म और प्रेरणा की भावना  को समर्पित मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन।


विद्यार्थियों को उपयोगी सामग्री का किया वितरण।
आगे बढ़ने की प्रेरणा का संदेश।
फूलेरा (दामोदर कुमावत)   मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चतरपुरा में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को 200 से अधिक जूतों, पानी की बोतलों, तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने, शिक्षा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाने, तथा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। विद्यार्थियों को अपने जीवन में सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण रहें। कार्यक्रम की संस्थापक श्रीमती रश्मि शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, रामस्वरूप ओला एवं श्रीमती जया बेलानी आदि अतिथियों  ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और  उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथिकैप्टन शशि किरण ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत करने और बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनोज कुमार शिक्षकगण  चंद्रप्रकाश, श्रीमती सुनीता,

श्रीमती मंजू, श्रीमती सुनीता बैरवा, श्रीमती सुषमा मीणा तथा श्रीमती सुशीला मीणा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सफल व प्रेरणादायक बनाया।यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें आत्मविश्वासी, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer