

सुनहरे भविष्य का आगाज
कुमावत/कुम्हार/प्रजापति समाज द्वारा 18 मई 2025 रविवार को शिक्षा नगरी कुचामन सिटी में करियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार का उद्देश्य समाज के प्रतिभावान 10/12वीं/ग्रेज्युएट/पोस्ट ग्रेज्युएट एवं समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में सफलता हेतु प्रेरित करना है।
प्रशासनिक अधिकारियों का मार्गदर्शन
प्रभु दयाल कुमावत वेयरहाउस मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा नगरी कुचामन में दूसरी बार कैरियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक पदों पर समाज के सेवारत (IAS/IPS/RAS/RPS/RJS) अधिकारियों द्वारा समुचित मार्गदर्शन व अभिप्रेरणा प्रदान की जाएगी। ये अधिकारी अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे और छात्रों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे।
सीमित सीटें और रजिस्ट्रेशन
सेमिनार में प्रवेश और रजिस्ट्रेशन का समय प्रातः 8:30 बजे से 09:15 बजे तक है। सीमित सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
आयोजन स्थल और संपर्क
आयोजन स्थल कुमावत भवन, स्टेशन रोड, नए बस स्टैंड के सामने, कुचामन सिटी है। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 9269030770, 9887795464, 7891724222, 9610680440, 9887383384।
नोट
सभी संभागियों से अनुरोध है कि वे अपने साथ पेन और नोटबुक लेकर आएं। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना और उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में सफलता के लिए प्रेरित करना है।


Author: Aapno City News
