

मीरा नगरी मेड़ता सिटी में बिडला परिवार के नवीन प्रतिष्ठान श्री श्याम टायर का 24 अप्रैल को प्रातः 9:15 बजे अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ रामसनेही संप्रदाचार्य दरियाव धाम रेन के पीठाधीश्वर आचार्य सज्जन महाराज के कर कमलो द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल, राजिंदर सिंह वर्मी डीवीएम एमआर एफ, हरि सिंह छिपा डीवीएम एमआरएफ एवं स्वागत कर्ता के रूप में रामकुमार भूतड़ा अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर मौजूद रहेंगे

संपत राज बिडला ने जानकारी देते हुए बताया कि बिरला ट्रेडिंग कंपनी व निर्मल टी कंपनी के बाद अब नवीन प्रतिष्ठान श्री श्याम टायर का शुभारंभ रेन रोड स्थित नागौर मोटर एंड ट्रैक्टर्स के पास 24 अप्रैल को प्रातः 9:15 बजे होने जा रहा है श्री श्याम टायर का यह शुभारंभ मेड़ता सिटी के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी और यह आयोजन शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर बिड़ला परिवार और समस्त निर्मल टी कम्पनी के सदस्य उपस्थित रहेंगे और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।



Author: Aapno City News
